11 SEPT 2025
Photo: Instagram @bajpayee.manoj
मुंबई में बीती रात फिल्म 'जुगनुमा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां पैप्स के सामने एक मजेदार मोमेंट हुआ.
Photo: Instagram @bajpayee.manoj
मनोज बाजपेयी पैपराजी को पोज दे रहे थे, तभी जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप वहां आए और मनोज के पैर छूने लगे.
Photo: Screengrab
विजय ने मनोज को गले से लगाया. जयदीप ने उनके पैर छूए. ये देख मनोज सरप्राइज हो गए. इतना ही नहीं अनुराग और विजय भी मनोज के पैर छूने लगे.
Photo: Screengrab
तीनों एक्टर्स मनोज बाजपेयी के आगे झुके. अनुराग और विजय ने मनोज के पैरों को पकड़ लिया और वहीं पर बैठ गए. ये देख मनोज की हंसी नहीं रुकी. पैप्स भी खिलखिला उठे.
Video: Social Media
मस्ती यहीं खत्म नहीं हुई. ये नजारा देख विनीत सिंह भी वहां आए और मनोज तिवारी के कदमों में गिर पड़े. मनोज ने सभी के साथ पैप्स को पोज दिए.
Photo: Screengrab
चारों ने स्टेज पर काफी मस्ती की. उनका भाईचारा देख सभी खिलखिला उठे. मनोज बाजपेयी को एकदम से समझ नहीं आया क्या हुआ. वो बस हंसते रहे.
Photo: Instagram @bajpayee.manoj
सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी के साथ अनुराग-विजय का फन बैंटर वायरल हो रहा है. ये मूवी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Photo: Instagram @bajpayee.manoj
रिलीज से पहले ये मूवी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा चुकी है. इसका डायरेक्शन राम रेड्डी ने किया है. मनोज के साथ दीपक डोबरियाल, तिलोत्तमा शोम भी अहम रोल में नजर आएंगे.
Photo: Instagram @bajpayee.manoj