मनोज बाजपेयी की सक्सेस से हैरान हुई पत्नी, एक्टर से बोलीं- लोगों को नाराज...

12 Sep 2025

Photo: Instagram @bajpayee.manoj

एक्टर मनोज बाजपेयी पिछले काफी सालों से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाए हुए हैं. वो उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं जिन्हें ऑडियंस सबसे ज्यादा टैलेंटेड मानती है.

मनोज बाजपेयी का करियर

Photo: Instagram @bajpayee.manoj

मनोज बाजपेयी कई आइकॉनिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें अपनी परफॉरमेंस के लिए कई बड़े अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है. लेकिन उनकी पत्नी आज भी उनकी सक्सेस से हैरान हैं.

Photo: Instagram @bajpayee.manoj

एक्टर ने हाल ही में बताया है कि उनकी पत्नी एक्ट्रेस शबाना रजा को इस बात पर यकीन नहीं होता है कि वो आज भी बॉलीवुड में टिके हुए हैं. मनोज का भी कहना हैं कि उन्हें भी अपनी सक्सेस का राज नहीं मालूम है.

Photo: Instagram @shabanabajpayee 

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में मनोज बाचपेयी ने अपनी सक्सेस पर कहा, 'मैं इतना सक्सेसफुल कैसे हूं, इसका राज मैं खुद भी नहीं समझ पाता हूं. मुझे लगता है कि कुछ तुक्का लग गया है.'

Photo: Instagram @bajpayee.manoj

'मेरी पत्नी ने मुझसे एक दिन चाय पीते हुए कहा था कि ये चमतकार ही है कि आप अभी तक इस इंडस्ट्री में मौजूद हैं. आप लोगों को नाराज करते रहते हैं, आप लगातार वो फिल्में कर रहे हैं जिसे उतना सेलिब्रेट नहीं किया जाता.'

Photo: Instagram @bajpayee.manoj

'इसके बावजूद आपको हर तरफ से रोल्स मिल रहे हैं. ये मेरे लिए हैरान करने की बात है क्योंकि मुझे लगा था कि आप कुछ सालों में इंडस्ट्री से बाहर हो जाएंगे और फिर हमें कहीं और शिफ्ट होना पड़ेगा.'

Photo: Instagram @shabanabajpayee 

बता दें कि मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो बॉबी देओल संग फिल्म 'करीब' में पहली बार नजर आई थीं. इसके बाद वो कुछ और फिल्मों में दिखीं. मगर फिर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया.

Photo: Instagram @shabanabajpayee