शॉर्ट ड्रेस को बार-बार खींचती रही एक्ट्रेस, देखकर बोले यूजर्स- क्यों पहने ऐसे कपड़े?

25 Dec 2025

Photo: Screengrab

चोपड़ा परिवार की लाडली मनारा चोपड़ा बहुत कम ही पब्लिक में स्पॉट होती हैं. या यूं कहिए कि ये ज्यादातर समय मुंबई से बाहर रहती हैं, इसलिए ऐसा है. 

मनारा हुईं ट्रोल

Photo: Screengrab

हाल ही में मनारा, एक इवेंट में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक वेलवेट मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. रेड लिपस्टिक लगाई थी. बालों को कर्ल किया था.

Photo: Screengrab

ब्लैक हाई पम्प हील्स पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. चौंकाने वाली बात ये थी कि पहले से मनारा का वजन थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आया.

Photo: Screengrab

ड्रेस में भी ये साफ दिख रहा था. तब भी मनारा ने कॉन्फिडेंस के साथ इस ड्रेस को कैरी किया. बस इतना जरूर है कि वो बार-बार इसे नीचे की ओर खींच रही थीं. 

Photo: Screengrab

फैन्स ने ये बात नोटिस की. मनारा को वो ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं. ये दिन के साथ-साथ अजीब होती जा रही हैं. 

Photo: Screengrab

एक और यूजर ने लिखा- क्या फायदा ऐसे कपड़े पहनने का, जिसे बार-बार खींचना पड़े और ये सही भी नहीं लग रही है ड्रेस इनपर.

Photo: Screengrab

बता दें कि मनारा को आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में देखा गया था. कुछ समय पहले इनके पिता का निधन हुआ है. 

Photo: Screengrab