मशहूर एक्ट्रेस के पैरों पर दिखे बाल, यूजर्स ने किए नोटिस, मोटापे की भी उड़ाई खिल्ली

24 Oct 2025

Photo: Screengrab

सिंगर मीका सिंह ने अपना नया गाना लॉन्च किया है. इसमें मनारा चोपड़ा भी आई थीं. ब्लैक मिनी ड्रेस में बेहत खूबसूरत लग रही थीं.

ट्रोल्स के निशाने पर मनारा

Photo: Instagram @memannara

मनारा ने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं. ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाई हील्स पहनी थीं. साथ में रेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप किया था. 

Photo: Instagram @memannara

मनारा ने जो ड्रेस पहनी थी, उसके साथ उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स कैरी की थीं. जिसमें उनके पैरों के बाल साफ नजर आ रहे थे. 

Photo: Instagram @memannara

यूजर्स ने मनारा का ये फैशन ब्लांडर नोटिस किया. और फिर क्या था उन्होंने देखते ही देखते मनारा की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी. 

Photo: Instagram @memannara

मनारा ने पहले से काफी वजन बढ़ा लिया है. ये समय के साथ हर किसी को नोटिस हुआ है. यूजर्स ने भी इस बात के बारे में लिखा. 

Photo: Instagram @memannara

एक यूजर ने लिखा- कुड़ी काफी सोहणी है, लेकिन हमें सब नोटिस होता है. एक यूजर ने लिखा- मोटी हो गई हैं ये.

Photo: Instagram @memannara

बता दें कि कुछ लोगों ने मनारा को सपोर्ट भी किया है. एक फैन ने लिखा- बाल ही तो हैं, ये तो नॉर्मल बात है. इसमें क्या इतना बोला जा रहा है. 

Photo: Instagram @memannara