24 Oct 2025
Photo: Screengrab
सिंगर मीका सिंह ने अपना नया गाना लॉन्च किया है. इसमें मनारा चोपड़ा भी आई थीं. ब्लैक मिनी ड्रेस में बेहत खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram @memannara
मनारा ने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं. ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाई हील्स पहनी थीं. साथ में रेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप किया था.
Photo: Instagram @memannara
मनारा ने जो ड्रेस पहनी थी, उसके साथ उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स कैरी की थीं. जिसमें उनके पैरों के बाल साफ नजर आ रहे थे.
Photo: Instagram @memannara
यूजर्स ने मनारा का ये फैशन ब्लांडर नोटिस किया. और फिर क्या था उन्होंने देखते ही देखते मनारा की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी.
Photo: Instagram @memannara
मनारा ने पहले से काफी वजन बढ़ा लिया है. ये समय के साथ हर किसी को नोटिस हुआ है. यूजर्स ने भी इस बात के बारे में लिखा.
Photo: Instagram @memannara
एक यूजर ने लिखा- कुड़ी काफी सोहणी है, लेकिन हमें सब नोटिस होता है. एक यूजर ने लिखा- मोटी हो गई हैं ये.
Photo: Instagram @memannara
बता दें कि कुछ लोगों ने मनारा को सपोर्ट भी किया है. एक फैन ने लिखा- बाल ही तो हैं, ये तो नॉर्मल बात है. इसमें क्या इतना बोला जा रहा है.
Photo: Instagram @memannara