पवन सिंह के बाद 'राइज एंड फॉल' में हुई मनीषा रानी की एंट्री, एक्ट्रेस ने आते ही पलटा पूरा गेम

28 Sep 2025

Photo: Instagram @singhpawan999/@manisharaani002

अशनीर ग्रोनर का शो 'राइज एंड फॉल' हर रोज अलग-अलग ट्विस्ट लेकर आता है. रूलर्स और वर्कर्स के बीच का सिलसिला फैंस को बेहद पसंद आता है.

'राइज एंड फॉल' में उलटफेर

Photo: Instagram @mxplayer

हर हफ्ते शो में रूलर्स और वर्कर्स के बीच उलटफेर देखा जाता है. इस हफ्ते शो में ऐसा ही कुछ होने वाला है जिससे 'राइज एंड फॉल' का पूरा गेम पलट सकता है. शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है.

Photo: Screengrab

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के जाने के बाद, 'राइज एंड फॉल' में बिहार की मनीषा रानी ने एंट्री मारी है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस की ऑफिशियली एंट्री दिखाई गई है.

Photo: Instagram @singhpawan999

प्रोमो के शुरुआत में घरवालों के बीच सस्पेंस बनाया जाता है. थोड़ी देर बाद मनीषा ग्लैमरस अंदाज में एंट्री मारती हैं. वो अपने किलर डांस मूव्ज से सभी का ध्यान अपनी ओर खीचती हैं.

Video: Instagram @realityshowz.update

मनीषा को इस गेम में जुड़ने से पहले कुछ कठिन फैसले भी लेने पड़ते हैं जिसकी एक झलक इस प्रोमो में दिखाई गई है. एक्ट्रेस को सबसे पहले 6 लाख रुपये कमाने की जरूरत होगी.

Photo: Screengrab

इसके लिए मनीषा को बेसमेंट से एक वर्कर का चयन करना पड़ता है, जिसका वो पेंट हाउस के लिए राइज तय करेंगी. मगर साथ ही उन्हें पेंट हाउस से एक रूलर भी चुनना होगा, जो बेसमेंट के लिए फॉल करेगा.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा आगे इस चैलेंज को चुनकर इसे पूरा भी करती नजर आती हैं. वो किसी एक रूलर को बेसमेंट जरूर भेजने वाली हैं. एक्ट्रेस का ये दांव शो का पूरा गेम पलट सकता है. 

Photo: Instagram @manisharani002

ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर बिहार की मनीषा रानी, शो में आने के बाद किन रूलर्स का खेल खत्म करती हैं, और किन वर्कर्स का गेम उठाती हैं.

Photo: Screengrab