बेसब्र हुईं मनीषा रानी, नहीं मिल रहा ड्रीमबॉय, लड़के से कराया मसाज, बोलीं- कितना बचाऊं...

6 OCT 2025

Photo: Instagram @manisharani002

बिहार की मनीषा रानी ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है. उन्होंने कड़ी मेहनत कर 28 की उम्र में मुंबई में अपने लिए आशियाना बनाया. 

मनीषा को चाहिए पति

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, बावजूद इसके उन्हें अभी तक उनका ड्रीम बॉय नहीं मिला है. वो प्यार की तलाश में हैं. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा एक पार्टनर की चाहत में कितनी बेकरार हैं, इसका जिक्र उन्होंने खुद किया और कहा कि- कब आएगा मेरा ड्रीम बॉय, आजा अब.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा आगे कहती हैं- मेरी जिंदगी में तो लड़का आ ही नहीं रहा है. एक इंसान के लिए हम कितना कुछ बचाकर रखेंगे. 

Photo: Instagram @manisharani002

'कम से कम मसाज तो करवा लें. अब तो जो भी मेरा ड्रीम बॉय होगा, उसके चलते मैं सबकुछ सैक्रिफाइस नहीं करूंगी.'

Photo: Instagram @manisharani002

'इसलिए मैं उसको दिखाने के लिए लड़के से मसाज करवा रही हूं. दिखा रही हूं उसको कि आना है जिंदगी में तो जल्दी आ, नहीं तो देख मैं क्या-क्या करवाती हूं.'

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा ने इससे पहले नेशनल टीवी पर हुई अविका गोर की शादी को लेकर भी कहा था कि ऐसे तो 4-5 कर सकती हूं. पैसा भी मिले और पति भी.

Photo: Instagram @manisharani002