6 OCT 2025
Photo: Instagram @manisharani002
बिहार की मनीषा रानी ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है. उन्होंने कड़ी मेहनत कर 28 की उम्र में मुंबई में अपने लिए आशियाना बनाया.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, बावजूद इसके उन्हें अभी तक उनका ड्रीम बॉय नहीं मिला है. वो प्यार की तलाश में हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा एक पार्टनर की चाहत में कितनी बेकरार हैं, इसका जिक्र उन्होंने खुद किया और कहा कि- कब आएगा मेरा ड्रीम बॉय, आजा अब.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा आगे कहती हैं- मेरी जिंदगी में तो लड़का आ ही नहीं रहा है. एक इंसान के लिए हम कितना कुछ बचाकर रखेंगे.
Photo: Instagram @manisharani002
'कम से कम मसाज तो करवा लें. अब तो जो भी मेरा ड्रीम बॉय होगा, उसके चलते मैं सबकुछ सैक्रिफाइस नहीं करूंगी.'
Photo: Instagram @manisharani002
'इसलिए मैं उसको दिखाने के लिए लड़के से मसाज करवा रही हूं. दिखा रही हूं उसको कि आना है जिंदगी में तो जल्दी आ, नहीं तो देख मैं क्या-क्या करवाती हूं.'
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा ने इससे पहले नेशनल टीवी पर हुई अविका गोर की शादी को लेकर भी कहा था कि ऐसे तो 4-5 कर सकती हूं. पैसा भी मिले और पति भी.
Photo: Instagram @manisharani002