कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं मनीषा रानी, लिया आशीर्वाद, की सेवा

19 Sep 2025

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

मनीषा रानी सक्सेस का दूसरा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने बिहार से लेकर मुंबई तक लंबा और कठिन सफर तय किया है. मुंबई आकर वो धीरे-धीरे अपने सारे सपने पूरे कर रही हैं.

अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं मनीषा

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए वो अपनी जमीनी हकीकत नहीं भूली हैं. अब बिहार की बेटी ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. 

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

हाल ही में मनीषा वृंदावन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं. अनिरुद्धाचार्य ने आश्रम में उनका जोरदार स्वागत किया.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

माथे पर तिलक और गले में माला डाले मनीषा ने वहां बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की. एक्ट्रेस ने आश्रम में लोगों को खाना खिलाकर दुआएं और आशीर्वाद लिया. 

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

मनीषा रानी से मिलकर बुर्जुग महिलाओं का दिल खुशी से झूम उठा. वहीं मनीषा के चेहरे पर सुकून और शांति दिखी.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

आश्रम में सेवा करने के बाद मनीषा ने वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वृंदावन की ये यात्रा दिल छू गई.

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

'अनिरुद्धाचार्च महाराज जी के आश्रम में मिले प्यार और दुआएं हमेशा याद रहेंगी.' मनीषा रानी का ये वीडियो उनके फैन्स का भी दिल छू गया. 

PHOTO: Instagram @manisharani002