पावर स्टार पवन सिंह को किया रिप्लेस! धनश्री का बिगाड़ा गेम, मनीषा रानी ने मचाई उथल-पुथल

25 SEPT 2025

Photo: Instagram @manisharani002 @singhpawan999

अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल रिएलिटी शो से पिछले हफ्ते ही बिहार के पावर स्टार पवन सिंह ने एग्जिट लिया है. जब तक पवन शो में थे शो की पॉपुलैरिटी हाई थी.

मनीषा कराएंगी 'राइज'?

Photo: Instagram @singhpawan999

उनके खूब रील्स वायरल होते थे, शायद यही वजह है कि फिर से बिहार की जनता को लुभाने के लिए मेकर्स ने एक बड़ा दांव खेला है. 

Photo: Instagram @singhpawan999

अब पवन सिंह को बिहार की मनीषा रानी रिप्लेस कर चुकी हैं. उनकी जगह रिएलिटी शो में धमाका करने वो बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुकी हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा ने खुद इस बात का हिंट दिया था. एक फोटो शेयर कर उन्होंने कहा कि एक धमाकेदार सरप्राइज आने वाला है.

Photo: Instagram @manisharani002

इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जहां उन्होंने बताया था कि वो पटना में एक इवेंट में शामिल होने वाली थीं.

Photo: Instagram @manisharani002

लेकिन अब एक बहुत ही बड़ी और अच्छी ऑपुर्चुनिटी की वजह से उन्हें इसे छोड़ना पड़ेगा. इसके लिए मनीषा ने फैंस से माफी भी मांगी थी. 

Photo: Instagram @manisharani002

अब मनीषा ने आते ही शो में धनश्री का गेम बिगाड़ दिया है. उन्होंने धनश्री को पेंटहाउस से सीधा बेसमेंट में डाल दिया. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा की मचाई उथल-पुथल से धनश्री उनकी दुश्मन तो बन ही चुकी हैं, साथ ही अरबाज पटेल से अलग कर एक्ट्रेस ने उन्हें खुद का गेम खेलने की सलाह भी दे डाली है. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा के खूब रील्स वायरल हो रहे हैं. उनका गेम फैंस को खूब पसंद आ रहा है. देखना तो दिलचस्प होगा कि वो शो के व्यूज में कितना इजाफा करती हैं.

Photo: Screengrab