करोड़ों खर्च कर मनीषा रानी बनवा रहीं 'सपनों का आशियाना', दिखाई झलक, बोलीं- बहुत मुश्किल...

11 Sep 2025

Photo: Screengrab

बिहार की मनीषा रानी की किस्मत अगर चमकी है तो वो 'बिग बॉस ओटीटी' के बाद चमकी है. म्यूजिक वीडियोज, शूट्स, ब्रैंड एंडॉर्समेंट्स से मनीषा ने खूब पैसा कमाया है. 

मनीषा बनवा रहीं घर

Photo: Screengrab

और अभी कमा भी रही हैं. अब तो मनीषा सीरियल्स में भी नजर आने लगी हैं. पहले आलीशान गाड़ी खरीदी, उसके बाद मुंबई में घर खरीद लिया. 

Photo: Instagram @manisharani002

कुछ समय पहले ही मनीषा ने घर की झलक शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी थी. बताया था कि वो घर तो खरीद चुकी हैं, लेकिन इसे बनाना बहुत मुश्किल हो रहा है.

Photo: Instagram @manisharani002

पर मनीषा हार मानने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया है कि भले ही घर बनने में समय लग जाए, लेकिन अच्छी तरह बनवाकर ही वो इस घर में शिफ्ट होंगी. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- पता है, पापा ने जब बिहार में घर बनवाया था तो उनका दिन-रात लग जाता था. अब समज आता है कि घर बनाना सिर्फ ईंट और पेंट का काम नहीं होता, दिल लगता है इसमें.

Video: Instagram @manisharani002

मुंबई में घर खरीदना बहुत मुश्किल था, लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल इसे बनाना है. काश, पापा मेरे साथ यहां मुंबई में होते.

Photo: Instagram @manisharani002

वो कहते थे कि घर की नींव मजबूत हो तो छत तक सब टिक जाता है. तो मैंने घर की नींव खूब मजबूत बनवाई है. जान रही हूं कि घर बनने में समय लग रहा है, लेकिन धीरे-धीरे ही सही लेकिन सही तरीके से बन रहा है. 

Photo: Instagram @manisharani002