15 OCT 2025
Photo: Instagram @manisharani002
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में बिहार की मनीषा रानी और यूट्यूबर आरुष भोला का बॉन्ड सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @manisharani002
दोनों का एक क्लिप सामने आया है जिसमें आरुष एक्ट्रेस को अपनी बहन जैसा बताते हैं. ये सुनकर मनीषा को मिर्ची लग जाती है.
Photo: Instagram @manisharani002
आरुष ने कैमरा को देखकर कहा- मनीषा मेरी सिर्फ दोस्त है. अगर बोलना पड़े तो कह दूंगा कि ये मेरी बहन जैसी है.
Photo: Instagram @manisharani002
यूट्यूबर की ये बात मनीषा रानी को अच्छी नहीं लगती है. वो कहती हैं- नहीं, बहन जैसा मत बोलो. ये बोलकर वो शरमाने लगती हैं.
Photo: Social Media
बाली एक्ट्रेस को छेड़ते हुए कहते हैं- दिल टूट जाता है. जवाब में एक्ट्रेस बोली- दिल टूटने की बात नहीं है. आरुष ने मेरे साथ पहले एपिसोड में डांस किया था.
Photo: Instagram @manisharani002
''लड़के खुद को सेफ करने के लिए या फिर पब्लिक उसे गलत नजर से ना देखें इसलिए ये फंडा अपना लेते हैं. मुझे ये अजीब लगता है.''
शो में मनीषा और आरुष को कई दफा एक दूसरे संग फ्लर्ट करते देखा गया है. उनका क्यूट बॉन्ड सोशल मीडिया पर वायरल है.
Photo: Instagram @manisharani002
राइज एंड फॉल में पेंटहाउस में आरुष की पहली बार एंट्री मनीषा रानी ने ही कराई थी. तबसे उनकी दोस्ती बरकरार है.
Photo: Instagram @manisharani002