शो पर बुलाकर मनीषा रानी ने राखी सावंत को किया बेइज्जत? बोलीं- माफी... 

29 Jan 2026

PHOTO: Instagram @manisharani002

मनीषा ने राखी को किया बेइज्जत?

बिहार की मनीषा रानी आज एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं. वो जल्द ही टेलीविजन रियलिटी शो द 50 में दिखाई देंगी.

PHOTO: Instagram @manisharani002

शो शुरू होने से पहले मनीषा ने प्यार, करियर, शादी और राखी सावंत संग हुए पंगे को लेकर बात की है.

PHOTO: Instagram @manisharani002

मनीषा से कहा गया कि राखी सावंत का आरोप है कि आपने शो पर उनकी बेइज्जत की है. मनीषा ने फिल्मीज्ञान संग बातचीत में कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है. 

PHOTO: Instagram @manisharani002

मनीषा कहती हैं कि मेरी जो टीम है लिटिल अड्डा कंपनी उन्होंने कहा था कि इस शो के लिए राखी दीदी आने वाली हैं. उन्होंने वहां पर पैप्स को बुलाया है. कुछ भी अरेंज नहीं किया. 

PHOTO: Instagram @manisharani002

मनीषा ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था. मतलब मुझे और मेरी टीम को कुछ पता ही नहीं था. मैं शूट कर रही थी. फिर मेरी टीम से कोई ऊपर आया और कहा कि नीचे राखी हैं. 

PHOTO: Instagram @manisharani002

वो थोड़ी गुस्सा हो गईं कि मनीषा का शो है. फिर मुझसे कहा गया कि नीचे तुम्हारा पोस्टर लगा हुआ है. किसी ने उनसे कह दिया कि मनीषा आना नहीं चाहती है.

PHOTO: Instagram @manisharani002

मैं गई नीचे. मैं सच बताऊं कि मेरा ये नेचर ही नहीं है. अगर कोई इंसान मेरे पॉडकास्ट के लिए आया है, तो मैं क्यों नहीं जाऊंगी नीचे. मैं जब तक गई, राखी दीदी मीडिया के पास चली गई थीं. 

PHOTO: : Social Media

मैंने मीडिया और राखी दीदी से माफी भी मांगी. मैंने उनसे कहा कि मुझे सच में नहीं पता था कि आप आ गई हैं. वो मुझसे सीनियर हैं. मैं किसी के साथ ऐसा नहीं कर सकती.

PHOTO: Instagram @manisharani002

लेकिन ये उनका नेचर है. वो कभी-कभी फन के लिए भी ये सब कह देती हैं, तो मुझे उनकी बात का बुरा नहीं लगा. राखी ने मनीषा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पैसे देकर कंट्रोवर्सी करवाई थी. 

PHOTO: Instagram @manisharani002

Read Next