'धरती में गाड़ देंगे', मनीषा को बर्दाश्त नहीं प्यार में धोखा, दी चेतावनी- कितने भी बुरे हो...

28 Jan 2026

Photo: Instagram@ manisharani002

मनीषा के दिल की बात

मनीषा रानी सिंगल हैं. वो शिद्दत से अपनी जिंदगी में प्यार चाहती हैं, लेकिन उन्हें प्यार में धोखा बर्दाश्त नहीं है. इसके बारे में उन्होंने खुद बात की.

Photo: Instagram@ manisharani002

फिल्मीज्ञान से बातचीत में मनीषा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें चीटिंग और झूठ से सख्त नफरत है. 

Photo: Instagram@ manisharani002

मनीषा बोलीं- मेरे पापा तो पूछते रहते हैं कि बेटा कोई है, जिसे तुम पसंद करती हो. कोई आया तुम्हारी जिंदगी में.

Photo: Instagram@ manisharani002

लेकिन मनीषा मानती हैं आज की तारीख में भरोसमंद रिश्ता हासिल नहीं होता. वो कहती हैं- मेरा ऐसा है कि प्यार में चीटिंग नहीं चाहिए, यार.

Photo: Instagram@ manisharani002

तुम कितने भी बुरे इंसान हो, तुम गुंडा हो, मवाली हो, गैंगस्टर हो. मतलब प्यार में हम तुमको मैनेज कर लेंगे. तुमको बदल देंगे. 

Photo: Instagram@ manisharani002

मनीषा ने आगे क्लियर करते हुए कहा- लेकिन धोखा बर्दाश्त नहीं करेंगे. चीर देंगे फाड़ देंगे, धरती में गाड़ देंगे. 

Photo: Instagram@ manisharani002

मनीषा रानी 28 साल की हैं. वो कई मौकों पर एक पार्टनर की चाहत को जाहिर कर चुकी हैं. वो कहती हैं  कि मुझे तो रेड फ्लैग भी चलेगा, मैं अपने प्यार से उसे बदल दूंगी. 

Photo: Instagram@ manisharani002

मनीषा का नाम फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हान के साथ भी जोड़ा गया था, हालांकि एक्ट्रेस ने साफ करते हुए कहा कि वो सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं. 

Photo: Instagram@ manisharani002

Read Next