मनीषा रानी का टूटा दिल, इमोशनल हुए पिता, आंखों से छलके आंसू

7 June 2025

Credit: Instagram

बिहार की मनीषा रानी अब मुंबई की क्वीन बन चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के बाद उनकी किस्मत के सितारे चमक उठे हैं.

इमोशनल हुए मनीषा के पिता 

मनीषा ने रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो हाले दिल से एक्टिंग डेब्यू किया है. उनके शो का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

मनीषा के एक्टिंग डेब्यू पर उनके पिता इमोशनल हो गए और सीरियल में बेटी का दिल टूटा देख वो खुद रो पड़े.

पिता को रोता देख मनीषा की बहन की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं और वो अपने पिता को चुप कराती हैं.

मनीषा रानी के पापा का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भर-भरकर उनको प्यार दे रहे हैं.

एक फैन ने लिखा कि मनीषा के पापा कितने क्यूट हैं. दूसरे ने लिखा कि इन्हें अपनी बेटी पर गर्व होगा.

वहीं कई सारे लोगों ने कहा कि ये कितने लकी हैं, जो इन्हें मनीषा रानी जैसी बेटी मिली है. वैसे आपने मनीषा का नया शो देखा या नहीं.  

Read Next