9 DEC 2025
Photo: Instagram @manisharani002
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की बात ही अलग है. वो जिसके साथ भी हो जाएं उसकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग जाते हैं. उनसे मिलकर हर कोई उनका फैन बन जाता है.
Photo: Screengrab
टीआरपी किंग के फैंस की इस लिस्ट में मनीषा रानी का नाम भी शामिल है. हाल ही में एक फोटो शेयर कर उन्होंने इसका सबूत भी दिया.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा ने पवन की कमर पर हाथ रख एक कोजी फोटो खिंचवाई, जहां ऑरेंज टॉप और लोअर पहले कैजुअल लुक में दिखीं.
Photo: Instagram @manisharani002
तो वहीं पवन ने बनियान के साथ जीन्स कैरी की. इस फोटो को शेयर कर मनीषा ने कैप्शन में लिखा- बिहार की शेर के साथ एक शेरनी.
Photo: Instagram @manisharani002
फोटो पर पवन सिंह ने भी बिना देरी किए अपना रिएक्शन दिया और हार्ट इमोजी के साथ मनीषा के लिए अपना अफेक्शन शो किया.
Photo: Instagram @manisharani002
वहीं फैंस की तो जैसे चांदी ही हो गई. बिहार के दो फेमस कलाकारों को साथ देख वो बेहद खुश हुए और पूछने लगे कि- आप साथ काम करने वाले हो क्या?
Photo: Instagram @manisharani002
वैसे, राइज एंड फॉल शो के बाद मनीषा पवन सिंह से दो बार मुलाकात कर चुकी हैं. ऐसे में पोस्ट से भी हिंट मिलता है कि शायद जल्द ही दोनों कोई धमाका करने वाले हैं.
Photo:Screengrab