मनीषा रानी ने आते ही ब‍िगाड़ा पवन सिंह की करीबी धनश्री का खेल, चला ऐसा दांव

29 SEP 2025

Photo: Instagram @iconic_talks_

अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में अभी तक धनश्री चर्चा में बनी हुई थीं. वो शुरुआत से रूलर बनकर पेंटहाउस में राज कर रही थीं. 

धनश्री का बिगड़ा गेम

Photo: Instagram @iconic_talks_

मगर अब बिहार की मनीषा रानी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं. शो में एंट्री करते ही उन्होंने धनश्री वर्मा का गेम बिगाड़ दिया है. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

दरअसल, मनीषा रानी को पावर मिली थी कि वो किसी एक वर्कर को रूलर बना सकती थीं और किसी एक रूलर को बेसमेंट में भेज सकती थीं. 

Video: Instagram @iconic_talks_

ऐसे में मनीषा रानी ने धनश्री से रूलर बनने का टैग छीनकर उन्हें बेसमेंट में भेज दिया और आरुष भोला का राइज कराया. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

धनश्री के लिए मनीषा रानी बोलीं- धनश्री 3 हफ्तों से पेंटहाउस में रह रही हैं. उनके पास मौका था फ्रंट फुट पर खेलने का. अपनी राय सामने रखने का, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 

Photo: Instagram @iconic_talks_

'धनश्री का मैंने जितना भी गेम देखा है, मुझे लगता है कि उनकी खुद की सोच तो है, मगर लोगों को लगता है कि वो अरबाज के कहने पर चलती हैं. मैं चाहती हूं कि धनश्री नीचे जाएं, क्योंकि वहां अरबाज हैं.'

Photo: Instagram @iconic_talks_

मनीषा रानी के शो में आने से धनश्री का गेम पूरी तरह से बिगड़ गया है. अब वो शो जीत पाएंगी या नहीं ये कहना मुश्किल है, क्योंकि विनर पेंटहाउस से ही बनेगा. 

Photo: Instagram @iconic_talks_