'बाहर निकालो इसे' TV पर एक्ट्रेस ने किया काला जादू? डरीं धनश्री-मनीषा

2 Oct 2025

PHOTO: Screengrab

राइज एंड फॉल में हर दिन नया तमाशा देखने को मिल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में मनीषा रानी और धनश्री वर्मा, आकृति नेगी पर आरोप लगाती दिखीं. 

 आकृति ने किया काला जादू?

PHOTO: Screengrab

धनश्री, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी और मनीषा का कहना था कि आकृति शो पर ब्लैक मैजिक कर रही हैं.

PHOTO: Screengrab

इन सभी कंटेस्टेंट ने आकृति को कागज पर कुछ स्केच करते देखा था. आकृति घर में दिया लेकर भी घूमती दिखीं.

PHOTO: Screengrab

आकृति को कागज, लाइटर और दिए के साथ देखकर सभी को शक हुआ कि वो काला जादू कर रही हैं. 

PHOTO: Screengrab

मनीषा और धनश्री इतना डर गईं कि आकृति को शो से बाहर करने की मांग करने लगीं. 

हालांकि, आकृति की टीम ने वीडियो पोस्ट कर सफाई दी है. एक्ट्रेस कागज पर स्केच से फैमिली पिक्चर बना रही थीं. क्योंकि वो अपने परिवार को मिस कर रही थीं. 

PHOTO: Screengrab

आकृति का वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस के फैन्स मनीषा रानी और धनश्री वर्मा को ट्रोल कर रहे हैं. 

Video: Instagram @akritinegi_official