18 OCT 2025
Photo: Instagram @manisharani002
'राइज एंड फॉल' शो खत्म हो चुका है. मगर शो के बाद भी यूट्यूबर आरुष भोला और मनीषा रानी का रिश्ता सुर्खियों में है.
Photo: Instagram @manisharani002
दरअसल, शो में मनीषा रानी ओपनली आरुष संग फ्लर्ट करती नजर आई थीं, जिसके बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagram @aarushbhola17
मगर शो में आरुष ने मनीषा को बहन कह दिया था, जिसपर वो चिढ़ गई थीं. अब शो खत्म होने के बाद आरुष ने मनीषा संग अपनी इक्वेशन पर बात की है.
Photo: Instagram @manisharani002
मीडिया संग बातचीत में आरुष बोले- मनीषा सिर्फ एक अच्छी दोस्त है. मैंने बहन इसलिए बोला था, जैसे स्कूल में जब हम किसी लड़की से बात करते थे तो उसके पापा कहते थे कि इसे बहन बोल दे.
Photo: Instagram @aarushbhola17
'मुझे लगा था कि बहन बोल दिया तो सब क्लियर है. इसलिए मैंने शो पर बोला कि वो मेरी बहन है.'
Photo: Instagram @aarushbhola17
आरुष ने आगे कहा कि उनके और मनीषा के बीच कोई रोमांटिक एंगल नहीं है. वहीं, शो में सपोर्ट करने के लिए आरुष ने मनीषा और बाली का शुक्रिया अदा भी किया.
Photo: Instagram @manisharani002
आरुष बोले- इन दोनों के लिए दिल से रिस्पेक्ट है. अगर शो के बाद भी इन्हें कभी कोई जरूरत होगी तो आरुष हमेशा खड़ा रहेगा.
Photo: Instagram @aarushbhola17