शादी को बेताब मनीषा, मन्नतों के बाद मिला हमसफर? ईशा के सामने निकला सच

4 Nov 2025

PHOTO: Instagram @manisharani002

देसी क्वीन मनीषा रानी टेलीविजन और यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं. टीवी शोज के अलावा वो यूट्यूब शोज पर भी काम कर रही हैं.

कौन है मनीषा का राजकुमार?

PHOTO: Instagram @manisharani002

यूट्यूब पर उनका नया शो बकलोल बातें काफी पसंद किया जा रहा है. शो के नए एपिसोड में उनकी मेहमान ईशा मालवीय बनीं.

PHOTO: Instagram @manisharani002

मनीषा ने ईशा से पूछा कि आप फिर से अभिषेक और समर्थ के साथ 'लाफ्टर शेफ' कर रही हैं. मनीषा कहती हैं कि इस शो में पार्टनर भी होता है. आपका पार्टनर कौन है?

PHOTO: Instagram @isha__malviya

मनीषा का सवाल सुनकर ईशा शरमा जाती हैं और आंखें बंद कर लेती हैं. फिर ईशा, मनीषा से सवाल करती हैं कि आपका बेस्टफ्रेंड कौन है?

PHOTO: Screengrab 

PHOTO: Instagram @manisharani002

ईशा ने कहा कि कौन है रानी जी का बेस्टफ्रेंड? आपकी जिसके साथ सबसे खतरनाक जोड़ी दिखती है. सुंदर कपल. 

PHOTO: Instagram @manisharani002

मनीषा ब्लश करते हुए कहती हैं कि ईशा प्लीज मेरे साथ ये गेम खेलने की कोशिश मत करो, बेबी. जो मेरा रियललाइफ राजा होगा, उसी के साथ मेरा रियल हैशटैग बनेगा. 

PHOTO: Instagram @manisharani002

मनीषा जिस तरह ईशा के सवाल पर मुस्कुराईं, वो देखकर लगता है कि दाल में कुछ तो काला है. इससे पहले मनीषा कई बार कह चुकी हैं कि वो सच्चा प्यार ढूंढ़ रही हैं और उन्हें शादी करनी है. 

Video: Youtube/The Little Adda Company