धनश्री से छीनी लग्जरी-किया पेंटहाउस से बाहर, मनीषा रानी को हुआ पछतावा, लगीं रोने

30 Sept 2025

Photo: Instagram @manisharani002

रियलिटी शो राइज एंड फॉल में जबसे बिहार की मनीषा रानी की एंट्री हुई है. शो रोमांचक हो गया है.

क्यों रो पड़ीं मनीषा रानी?

Photo: Instagram @manisharani002

आते ही मनीषा ने धनश्री को फॉल दिया. यानी उन्हें बेसमेंट में वर्कर्स के पास भेजा. वहीं आरुष भोला को पेंटहाउस में आने का मौका दिया.

Photo: Instagram @manisharani002

हालांकि ये फैसला सुनाने के बाद मनीषा को गिल्ट हो रहा है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कैसे वो रोने लगती हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

धनश्री को बेसमेंट में भेजकर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. वो पेंटहाउस में रोने लगती हैं. उन्हें यूं रोता देख सभी हैरान हो जाते हैं.

Photo: Instagram @realityshow.fc

आरुष ने रोने की वजह पूछी तब मनीषा ने कहा- मुझे बस प्यार करना और देना आता है. ये सब बस शो के लिए कर लेते हैं.

Photo: Screengrab

लेकिन बाद में अंदर से गिल्टी फील होता है. मैं सोचती हूं मैंने किसी के साथ गलत कर दिया है. धनश्री बेसमेंट में चली गईं.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा की बात सुनकर आरुष ने उन्हें हंसाने की कोशिश की. वहीं धनश्री ने नीचे जाकर अरबाज पटेल संग रीयूनियन किया.

Photo: Screengrab

मनीषा ने शो में आते ही धनश्री को बताया था कि पवन सिंह ने मैसेज भेजा है. वो चाहते हैं एक्ट्रेस उनके लिए एक बार शो में साड़ी पहनें.

Photo: Instagram @manisharani002