27 OCT 2025
Photo: Instagram @manisharani002
बिहार के लोगों के बीच महापर्व छठ की धूम है. एक्ट्रेस मनीषा रानी ने पिछली बार की तरह इस साल भी छठ पूजा की है.
Photo: Instagram @manisharani002
वो बिहार में नहीं हैं. महापर्व छठ के मौके पर अपने घर से दूर हैं. लेकिन मुंबई में रहकर भी मनीषा छठ मनाना नहीं भूली हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
उन्होंने इंस्टा पर छठ पूजा करते हुए फोटो और वीडियो शेयर की है. वो दुल्हन की तरह सजी हैं. कैप्शन में लिखा है- जय छठी मैया.
Photo: Instagram @manisharani002
भले ही बिहार से दूर हूं लेकिन बिहार दिल से कभी दूर नहीं हो सकता है. फैंस ने मनीषा की पोस्ट पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @manisharani002
जिस तरह घर से दूर रहकर भी वो अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं, इसकी यूजर्स ने तारीफ की है. उन्हें इंडियन ब्यूटी बताया है.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि छठ का त्योहार बिहारियों के लिए इमोशन है. उन्होंने अपनी कई कैंडिड फोटोज पोस्ट की हैं.
Photo: Instagram @manisharani002
तस्वीरों में वो समंदर किनारे सूर्य देव को अर्घ्य दे रही हैं. ग्रीन और ऑरेंज साड़ी में वो खूबसूरत लग रही हैं. हाथों में उन्होंने आलता लगाया है.
Photo: Instagram @manisharani002
मांग टीका, झुमके, चूड़ी, नेकलेस के साथ मनीषा ने मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है. माथे से नाक तक ऑरेंज सिंदूर लगाया है.
Photo: Instagram @manisharani002