छठ पर दुल्हन की तरह सजीं मनीषा रानी, सूर्य को दिया अर्घ्य, बिहार न जाने पर हुईं इमोशनल

27 OCT 2025

Photo: Instagram @manisharani002

बिहार के लोगों के बीच महापर्व छठ की धूम है. एक्ट्रेस मनीषा रानी ने पिछली बार की तरह इस साल भी छठ पूजा की है.

मनीषा रानी ने की छठ पूजा

Photo: Instagram @manisharani002

वो बिहार में नहीं हैं. महापर्व छठ के मौके पर अपने घर से दूर हैं. लेकिन मुंबई में रहकर भी मनीषा छठ मनाना नहीं भूली हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

उन्होंने इंस्टा पर छठ पूजा करते हुए फोटो और वीडियो शेयर की है. वो दुल्हन की तरह सजी हैं. कैप्शन में लिखा है- जय छठी मैया.

Photo: Instagram @manisharani002

भले ही बिहार से दूर हूं लेकिन बिहार दिल से कभी दूर नहीं हो सकता है. फैंस ने मनीषा की पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

Photo: Instagram @manisharani002

जिस तरह घर से दूर रहकर भी वो अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं, इसकी यूजर्स ने तारीफ की है. उन्हें इंडियन ब्यूटी बताया है.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि छठ का त्योहार बिहारियों के लिए इमोशन है. उन्होंने अपनी कई कैंडिड फोटोज पोस्ट की हैं.

Photo: Instagram @manisharani002

तस्वीरों में वो समंदर किनारे सूर्य देव को अर्घ्य दे रही हैं. ग्रीन और ऑरेंज साड़ी में वो खूबसूरत लग रही हैं. हाथों में उन्होंने आलता लगाया है.

Photo: Instagram @manisharani002

मांग टीका, झुमके, चूड़ी, नेकलेस के साथ मनीषा ने मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है. माथे से नाक तक ऑरेंज सिंदूर लगाया है.

Photo: Instagram @manisharani002