बिहार की मनीषा रानी ने खड़ा किया 'सपनों का आशियाना', दिखाया नजारा, फैन्स हुए खुश

12 Nov 2025

Photo: Instagram @manisharani002

बिहार की मनीषा रानी किसी परिचय की मोहताज नहीं. ओटीटी और टीवी इंडस्ट्री में ये अच्छा काम कर रही हैं. पैसा कमा रही हैं.

मनीषा ने बनाया घर

Photo: Instagram @manisharani002

देखते ही देखते, मनीषा ने अपने सारे सपने पूरे किए हैं. अब मुंबई में घर भी बना लिया है. 3BHK घर में ये जल्दी गृहप्रवेश करेंगी. 

Photo: Instagram @manisharani002

हाल ही में मनीषा ने घर की बालकनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्होंने मुंबई का नजारा दिखाया.

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा ने ये नहीं बताया कि ये झलक उन्होंने फैन्स के साथ नए घर की शेयर की है या फिर उसकी है, जिसमें वो रहती हैं. 

Photo: Instagram @manisharani002

मालूम हो कि मनीषा ने पिछले कुछ समय में अपने नए घर के कुछ वीडियोज फैन्स के साथ शेयर किए थे. इसमें उन्होंने दिखाया था कि घर जल्दी ही पूरा होने वाला है.

Photo: Instagram @manisharani002

इस नए घर में मनीषा खूब तसल्ली से पैसे खर्च कर रही हैं. अपने मन की हर इच्छा को पूरा कर रही हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि मनीषा ने ये घर किसी पॉश एरिया में लिया होगा. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा घर में अच्छा-खासा इंटीरियर करवा रही हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि मनीषा जल्दी ही गृहप्रवेश की झलक उनके साथ शेयर करेंगी.   

Photo: Instagram @manisharani002