3 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
मनीषा रानी करीब 10 साल पहले बिहार से मुंबई आई थीं. सपनों की नगरी में वो हमेशा से अपना खुद का आशियाना बनाना चाहती थीं. उनकी ये मुराद पूरी हुई.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस ने करोड़ों रुपये खर्च करके मुंबई में 3 BHK फ्लैट खरीद लिया है. बड़ी बात ये है कि उन्होंने ये घर अपने पैसों से लिया है. मनीषा ने अपने व्लॉग में फैन्स संग गुड न्यूज शेयर की है.
PHOTO: Screengrab
मनीषा कहती हैं कि जब से मैं मुंबई आई थी, तब से सोच रही थी कि इस शहर में अपना घर बनाऊंगी. मेरा ये सपना पूरा हुआ. घरवाले खुश हैं कि उनकी बेटी ने ये कर दिखाया.
PHOTO: Screengrab
'मैं अपने घर को 5 स्टार होटल की तरह बनाना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरा घर किसी बंगले की तरह दिखे. फिर चाहें कितना ही पैसा क्यों ना खर्च हो जाए.'
PHOTO: Screengrab
'घर का इंटीरियर कराने में लगभग अब तक एक करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. मैं पैसा लगा रही हूं, क्योंकि यही वो जगह है, जहां मैं रहूंगी.'
PHOTO: Screengrab
'मैंने घर की दीवारों को अलग-अलग रंग दिए हैं. क्योंकि मैं कंटेंट क्रिएटर हूं. इसलिए एक ही रंग की दीवारें नहीं रख सकती थी. मैं घर को वैसा ही बनाऊंगी जैसे मैंने सोचा है.'
PHOTO: Screengrab
जब से मुंबई आई हूं. मैंने बहुत सारे घर बदले हैं. मैं ऐसे घर में भी रही हूं, जिसकी छत से पानी टपकता था. मैं रात में कटोरा हाथ में लेकर सोती थी. ताकि पानी मेरे मुंह पर ना गिरे.'
PHOTO: Screengrab
'ये घर मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हम जॉइंट फैमिली में रहते थे. मेरे चार भाई साथ रहते थे. आज उन सबको मेरे ऊपर गर्व है और ये चीज मुझे इमोशनल कर रही है.' मनीषा रानी को नए घर की बधाई.
PHOTO: Screengrab