'मैं उन्हें पसंद करती हूं', पवन सिंह के लिए बोलीं मनीषा रानी, पावर स्टार की हुईं मुरीद

4 NOV 2025

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा रानी अब बिहार की शेरनी कहलाई जाने लगी हैं. हाल ही में रिएलिटी शो राइज एंड फॉल में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर उन्होंने इस बात को साबित भी किया था. 

पवन को किया था रिप्लेस

Photo: Instagram @manisharani002

शो में भले ही भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने शुरुआत से रंग जमाया, लेकिन उनके एग्जिट लेने के बाद मनीषा ने इसकी कमान संभाली. 

Photo: Instagram @manisharani002

पवन ने अपने दमदार प्रेजेंस और बातों से फैंस को इतना इम्प्रेस किया था कि शो को पहले ही दो हफ्तों में पसंद किया जाने लगा था. उन्हें टीआरपी किंग का नाम भी दिया गया. 

Photo: Instagram @manisharani002

इस बारे में मनीषा ने अपनी राय रखी, टेली मसाला से बातचीत में मनीषा ने बताया कि वो पवन सिंह को बहुत पसंद करती हैं. उनका व्यक्तित्व शानदार है. जिसे वो कभी मैच नहीं कर सकतीं. 

Photo: Instagram @manisharani002

मनीषा ने कहा कि- पवन जी जब तक थे, वो इतने प्यार से बात करते थे, इतने स्वीट थे. अच्छा लगता है. उन्होंने गर्दा मचाया हुआ था. फिर मैंने एंट्री ली थी.

Photo: Instagram @manisharani002

लेकिन मैं खुद को पूरा क्रेडिट नहीं दे सकती. क्योंकि एक शो अच्छा तभी बनता है जब सभी कंटेस्टेंट्स उसमें पहले से अच्छे हों. उसमें पहले से अर्जुन बिजलानी, आयुष भोला, धनश्री सभी थे. 

Photo: Instagram @manisharani002

सभी बेहतरीन थे. लेकन अब ये तो जाहिर है कि मनीषा रानी जाएगी तो धमाल तो होगा ही. तो टीआरपी आनी ही थी. मैं तो शो में 17-18 दिन के लिए ही थी. लेकिन मेरा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा. 

Photo: Instagram @manisharani002