7 Oct 2025
PHOTO: Instagram @manisharani002
मनीषा रानी इन दिनों 'राइज एंड फॉल' शो में गदर मचा रही हैं. फैन्स और सेलेब्स उनके गेम से इंप्रेस दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
मनीषा जिस भी शो में जाती हैं, उनकी किसी ना किसी कंटेस्टेंट संग अच्छी जोड़ी बन जाती हैं. 'राइज एंड फॉल' में उन्हें यूट्यूबर आरुष भोला संग देखा जा रहा है.
PHOTO: Screengrab
मनीषा, आरुष साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं. दोनों का बॉन्ड भी अच्छा हो गया है. फैमिली वीक में यूट्यूबर के पिता उनसे मिलने आए.
PHOTO: Instagram @aarushbhola17
फैमिली वीक के दौरान आरुष के पिता सभी कंटेस्टेंट संग मस्ती-मजाक करते दिखे. इस दौरान मनीषा से भी उनकी बातचीत हुई.
Video: Instagram @gymstv_12
मनीषा और आरुष के पिता को बातचीत करता देख अर्जुन बीच में बोल पड़ते हैं. वो बोलते हैं कि अंकल ये (मनीषा) आरुष को बहुत अच्छा दोस्त मानती है.
PHOTO: Screengrab
आरुष के पिता कहते हैं कि मुझे बाहर दिख रहा है. अर्जुन पूछते हैं कि आपका अप्रूवल है. इस पर आरुष के पापा कहते हैं कि अप्रूव मां करेगी.
PHOTO: Screengrab
शो में अर्जुन, अरबाज और धनश्री मनीषा को आरुष के नाम से छेड़ते दिखे. उधर नयनदीप ने आरुष से कहा कि मनीषा तुमको पसंद करती है. आरुष कहते हैं कि मुझे हर कोई पसंद करता है.
PHOTO: Screengrab
मनीषा का कहना है कि आरुष उनसे उम्र में छोटे हैं. लेकिन फिर वो देखेंगी कि उनकी दोस्ती किस मुकाम पर पहुंचती है.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd