1 Oct 2025
Photo: Yogen Shah
कभी टीवी के हैंडसम हंक रहे मनीष पॉल अब बॉलीवुड के चुलबुले एक्टर में तब्दील हो गए हैं. जल्द ही उन्हें फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में देखा जाने वाला है.
Photo: Instagram/@manieshpaul
इन दिनों मनीष पॉल इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. लेकिन बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए वक्त निकाला और परिवार सहित पंडाल पहुंचे.
Photo: Yogen Shah
मुंबई के जुहू स्थित सर्वजन दुर्गा पूजा पंडाल से मनीष और उनके परिवार की फोटोज वायरल हो गई हैं. यूजर्स उनके बच्चों को देख हैरान हो रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
अपनी क्यूटनेस और मस्ती के लिए जाने जाने वाले मनीष पॉल 44 साल के हैं और दो बच्चों के पिता है. उनकी फिटनेस से उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता.
Photo: Instagram/@manieshpaul
मनीष की 11 साल की बेटी और 9 साल के बेटे को दुर्गा पंडाल में देखा गया. दोनों को देख फैंस हैरान हैं. मनीष अपने बच्चों को ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रखते हैं.
Photo: Instagram/@jitendra8088
मनीष पॉल ने 2007 में पत्नी संयुक्ता पॉल से शादी रचाई थी. संयुक्ता, बंगाली घराने से आती हैं. ऐसे में कपल का धूमधाम से नवरात्रि मनाना तो बनता है.
Photo: Instagram/@jitendra8088
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मनीष पॉल की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर और रोहित सराफ भी हैं.
Photo: Instagram/@jitendra8088