3 दिसंबर 2022
इतनी बड़ी हो गई हैं मनीष पॉल की बेटी, पहली बार परिवार दिखा साथ
फोटो सोर्स: योगेन शाह
मनीष पॉल का परिवार लंबे समय बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया है.
मनीष पॉल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हैं. ऐसे में उनके परिवार का कैमरा में कैद होना बड़ी बात है.
मनीष, अपनी पत्नी संयुक्ता और बच्चों के साथ कहीं ट्रेवल करते नजर आए.
ऐसे में मनीष की बेटी सायशा पर सभी की नजरें आकर थम गई हैं.
सायशा काफी क्यूट हैं. उन्हें देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं कि मनीष की बेटी इतनी बड़ी हो गई हैं.
इससे पहले सायशा को गणेश चतुर्थी के मौके पर पापा मनीष के साथ देखा गया था.
12 साल की सायशा
को देख फैंस शॉक्ड रह गए थे. कई यूजर्स ने हैरानी जताई थी कि मनीष के इतने बच्चे हैं.
Heading 2
सायशा के बारे में सवाल करते हुए कुछ यूजर्स ने तो ये भी पूछा था कि क्या वो मनीष की बहन हैं.
मनीष पॉल ने अपनी बचपन की दोस्त संयुक्ता से 2007 में हुई थी.
ये भी देखें
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीडियो वायरल, बोलीं एडटिंग की गलती
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'
6 महीने की 'राजकुमारी' का अन्नप्राशन, बंगाली लुक में दिखी लाडली, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक