3 दिसंबर 2022
इतनी बड़ी हो गई हैं मनीष पॉल की बेटी, पहली बार परिवार दिखा साथ
फोटो सोर्स: योगेन शाह
मनीष पॉल का परिवार लंबे समय बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया है.
मनीष पॉल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हैं. ऐसे में उनके परिवार का कैमरा में कैद होना बड़ी बात है.
मनीष, अपनी पत्नी संयुक्ता और बच्चों के साथ कहीं ट्रेवल करते नजर आए.
ऐसे में मनीष की बेटी सायशा पर सभी की नजरें आकर थम गई हैं.
सायशा काफी क्यूट हैं. उन्हें देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं कि मनीष की बेटी इतनी बड़ी हो गई हैं.
इससे पहले सायशा को गणेश चतुर्थी के मौके पर पापा मनीष के साथ देखा गया था.
12 साल की सायशा
को देख फैंस शॉक्ड रह गए थे. कई यूजर्स ने हैरानी जताई थी कि मनीष के इतने बच्चे हैं.
Heading 2
सायशा के बारे में सवाल करते हुए कुछ यूजर्स ने तो ये भी पूछा था कि क्या वो मनीष की बहन हैं.
मनीष पॉल ने अपनी बचपन की दोस्त संयुक्ता से 2007 में हुई थी.
ये भी देखें
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल
गर्लफ्रेंड माहिका पर लट्टू हार्दिक, एक-दूजे में खोया कपल, शेयर किए रोमांटिक मोमेंट्स
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...