ऐसी थी मंदिरा बेदी और राज कौशल की लव-स्टोरी
Photo Credit: rajkaushal Instagram
मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात साल 1996 में हुई थी.
उस समय राज बतौर चीफ असिस्टेंट एक ऐड के लिए ऑडिशन ले रहे थे और मंदिरी ऑडिशन देने पहुंची थीं.
मंदिरा टीवी शो 'शांति' में नजर आई थीं. फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज हुई थी.
दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ. ऑडिशन के बाद दोनों का मिलना बढ़ गया.
केवल तीन मीटिंग में राज ने मंदिरा संग शादी करने का फैसला ले लिया था.
साल 1999 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स हैं.
शादी के 12 साल बाद मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया.
अक्टूबर 2020 में राज और मंदिरा ने बेटी तारा को गोद लिया.
मंदिरा अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली फोटोज शेयर करती हैं.
राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
45 साल की एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड ड्रेस में ढाया कहर, दिल हारे फैंस, उम्र का नहीं होगा अंदाजा
बर्थडे पर बुलेट प्रूफ कार छोड़ सलमान खान ने दौड़ाई साइकिल, दिखा बेखौफ अंदाज
उम्र 50 के पार, इन करोड़पति हसीनाओं ने नहीं रचाई शादी, अकेले जी रहीं बिंदास लाइफ
दुल्हन के जोड़े में 22 साल की एक्ट्रेस, इमोशनल हुआ Ex बॉयफ्रेंड, Video