12 MAY 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनके निधन को 4 साल हो गए हैं.
मंदिरा ने बताया कि पति के निधन के बाद पहले साल में आने वाले खास मौके और त्यौहार उनके लिए बेहद कठिन रहे. जिसके बाद उन्होंने पति की पुण्यतिथि को मनाना शुरू कर दिया.
मंदिरा मानती हैं कि इसमें याद करने जैसा कुछ नहीं है. ऐसा वो क्यों बोलीं और आखिर क्यों वो पति के निधन के दिन को याद नहीं करना चाहतीं इसका जिक्र उन्होंने खुद किया.
मंदिरा ने द फुल सर्किल से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने पति राज के निधन के बाद एक साल तक सभी विधि-विधान किए, लेकिन एक साल बाद उन्होंने तय किया कि वो अब उनकी पुण्यतिथि नहीं मनाएंगी.
उन्होंने कहा- मैंने एक महीने की पूजा, एक साल की पूजा और बाकी सभी रस्में निभाईं. लेकिन एक साल की पूजा के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अब इस दिन को नहीं मनाऊंगी.
हमें इस दिन को क्यों याद करना चाहिए, इसमें याद करने जैसा क्या है? ये तो हमारे जीवन का एक दुखद दिन है.
मंदिरा ने आगे कहा- अब मैं ये बात बिना पूरी तरह टूटे कह सकती हूं. बिना उस दर्द को महसूस किए, लेकिन वो पहला साल, हर चीज का पहली बार होना...
पहली सालगिरह, पहला जन्मदिन, पहली दिवाली, राज को दिवाली बहुत पसंद थी. पहला न्यू ईयर- ये सब बेहद मुश्किल थे.
जब हर चीज पहली बार होती है, तब आप बस अपने कमरे में बैठ जाते हो, दरवाजा बंद कर लेते हो, किसी से बात नहीं करना चाहते, और बस रोते हो… तब तक रोते हो जब तक आंसू ही नहीं बचते.