5 Sep 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भले ही 53 साल की हों, लेकिन इनकी फिटनेस के चर्चे हर जगह हैं. हाल ही में मंदिरा एक इवेंट में स्पॉट हुईं.
Photo: Yogen Shah
इस इवेंट में मंदिरा ने ब्लैक बैकलेस ड्रेस पहनी थी. फ्रंट में एक ब्लैक और सिल्वर बैच लगा था. सिर पर सिल्वर मैचिंग बैंड लगाया था और एक व्हाइट फर भी लगाया हुआ था.
Photo: Yogen Shah
हाई हील्स और फिटेड ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. रेड लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. हाथों में ब्लैक ग्ल्व्स पहने थे और सिल्वर डायमंड रिंग और ब्रेस्लेट कैरी किया था.
Photo: Instagram @mandirabedi
मंदिरा के लुक से ज्यादा फैन्स इनकी फिटनेस के चर्चे कर रहे हैं. इतनी उम्र में इन्होंने खुद को आज भी काफी मेनटेन रखा हुआ है.
Photo: Instagram @mandirabedi
एक फैन ने लिखा- ये आज भी वैसी ही दिखती हैं जैसे पहले दिखा करती थीं. एक और फैन ने लिखा- मंदिरा ही ओरीजनल डीवा हैं.
Photo: Instagram @mandirabedi
बता दें कि मंदिरा के दो बच्चे हैं. दोनों की परवरिश एक्ट्रेस अकेले ही कर रही हैं. बेटा बड़ा है और एक बेटी को इन्होंने कुछ साल पहले ही गोद लिया था.
Photo: Instagram @mandirabedi
इसके अलावा मंदिरा, पर्दे से काफी सालों से दूर हैं. किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनी हैं. हालांकि, पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं.
Photo: Instagram @mandirabedi