4 NOV 2025
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस 19 में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती छाई हुई हैं. शो में मालती घरवालों से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती बीते दिनों यूपी के नोएडा के रहने वाले मृदुल तिवारी से भिड़ती नजर आई थीं. दोनों के बीच खूब बहस-बाजी हुई थी. अब मृदुल के भाइयों ने मालती की बातों पर रिएक्ट किया है.
Photo: Screengrab
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में मृदुल के भाइयों से पूछा गया कि मालती ने शो में उनसे कहा था- मेरे भाई बैठे हुए हैं बाहर. अगर मृदुल उनको मिलेगा तो वो उसे पीटेंगे.
Photo: Screengrab
मालती की इस बात पर मृदुल के भाई बोले- हमें नहीं लगता कि मालती के भाई ये सब चीजें करेंगे, क्योंकि वो अपनी बहन को खुद ही गलत बता रहे होंगे कि वो नेशनल टीवी पर किस तरह की बात बोल रही है.
Photo: Screengrab
मृदुल के दूसरे भाई बोले- मालती की वजह से उनके भाई का नाम भी तो खराब हो रहा है. वो इंडिया को रिप्रेजेंट करते हैं, इसलिए वो ये सब चीजें नहीं कर सकते.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती चाहर की इस बात पर फैंस भी मृदुल के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. फैंस मृदुल को सच्चा इंसान बता रहे हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
बता दें कि मालती ने जब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, तब वो मृदुल को टारगेट करती दिखी थीं, मगर अब उनकी मृदुल संग दोस्ती हो चुकी है.
Photo: Instagram @maltichahar