8 NOV 2025
Photo: Instagram @amaal_mallik
बिग बॉस 19 में लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है. एक तरफ हर किसी को लगता है कि तान्या मित्तल सिंगर अमाल मलिक को पसंद करती हैं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
वहीं, दूसरी ओर मालती चाहर ने शो में आकर खुलासा किया है कि वो और अमाल पहले से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों बाहर मिल चुके हैं. उनके पिता को भी अमाल संग उनके रिश्ते के बारे में पता है.
Photo: Instagram @amaal_mallik
मालती के कंफेशन के बाद कुछ लोगों को ये भी लगता है कि शायद अमाल और वो दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
अमाल के लिए मालती और तान्या का सॉफ्ट कॉर्नर देख, अब सिंगर के पिता ने रिएक्ट किया है.
Photo: Screengrab
Zoom संग बातचीत में अमाल के पिता डब्बू मलिक बोले- मुझे उनका बॉन्ड काफी क्यूट और प्यारा लगता है. किसी को लेकर कोई जजमेंट नहीं है. मुझे लगता है कि जो हो रहा है वो बहुत क्यूट चीज है.
Photo: Instagram @amaal_mallik
'डब्बू मलिक ने कहा कि शो खत्म होने के बाद वो मालती और तान्या से मिलना चाहेंगे. बाकी घरवालों से भी मिलेंगे. डब्बू बोले- मैं सभी के लिए एक बड़ी पार्टी होस्ट करना चाहता हूं. '
Photo: Screengrab
'जिस तरह से वो लोग खुद को हैंडल कर रहे हैं वो काबिल-ए-तारीफ है. सभी शानदार तरीके से खेल रहे हैं. '
Photo: Screengrab