'अबे लेस्बियन चल हट', हेटर्स पर भड़कीं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, बोलीं- ये गाली नहीं...

15 DEC 2025

Photo: Instagram @maltichahar

बिग बॉस 19 में इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने बिंदास गेम खेला. शो में उन्हें कुनिका ने लेस्बियन बोलकर विवाद खड़ा किया था.

मालती ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @maltichahar

बिग बॉस से निकलने के बाद मालती ने बताया कि कुनिका के कमेंट का खामियाजा वो शो से निकलने के बाद भी झेल रही हैं. लोग उन्हें लेस्बियन बुला रहे हैं.

Photo: Instagram @maltichahar

मालती ने पिंकविला संग बातचीत में बताया कि वो स्ट्रेट हैं. वो लेस्बियन नहीं हैं. उन्होंने पूछा किसी को लेस्बियन कहना गाली कबसे हो गया?

Photo: Instagram @maltichahar

वो कहती हैं- जब मैं शो में किसी लड़के से अच्छे से बात करती थी, वहां पर मुझे लिंक करते थे. लड़की से बात करती थी तो वो भी शुरू हो गया.

Photo: Instagram @maltichahar

किसी ने अगर मेरी सेक्सुअलिटी पर बोला भी, तो सबसे पहले मुझसे पूछा जाए कि मेरी सेक्सुअलिटी क्या है. किसी ने मुझे पूछा नहीं. सब अपना नैरेटिव बना रहे हैं.

Photo: Instagram @maltichahar

मुझे शो में लो दिखाने की सबने कोशिश की. जब मुझे इस कमेंट के बारे में पता चला तब भी मुझे बुरा नहीं लगा. क्योंकि पहली बात मैं स्ट्रेट हूं.

Photo: Instagram @maltichahar

लेस्बियन होना बुरी बात नहीं है. कोई है तो है. अगर कोई इसे बुरा बताकर किसी के खिलाफ बोल रहा है तो ये उनके नेचर और मेंटैलिटी को दिखाता है.

Photo: Instagram @maltichahar

मैं बाहर आकर भी देख रही हू्ं लोग कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं- अबे लेस्बियन चल हट. मुझे लग रहा है लेस्बियन गाली कबसे हो गया? इसके लिए लोगों ने इतना लड़ा है.

Photo: Instagram @maltichahar

LGBTQ लोग अपनी सेक्सुअलिटी के लिए इतना लड़े हैं. उन्होंने अपनी सेक्सुअलिटी को स्वीकारा है. LGBTQ की फाइट को इग्नोर कर आप इसे गाली बना रहे हैं?

Photo: Instagram @maltichahar