17 NOV 2025
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस 19 अपने फिनाले के काफी करीब है. फिनाले से पहले शो में फेमस ज्योतिषी जय मदान ने आकर घरवालों को उनके भविष्य के बारे में बताया.
Photo: Instagram @maltichahar
इस मौके का फायदा उठाते हुए क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने ज्योतिषी से अपनी शादी को लेकर सवाल कर डाला.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती ने ज्योतिषी से पूछा- मेरी शादी होगी या नहीं होगी? इस सवाल पर जय मदान ने कहा- आपकी शादी भी होगी और आपका बच्चा भी होगा.
Photo: Instagram @maltichahar
'मुझे इस चीज में कोई दिक्कत नहीं दिखाई दे रही है. बस आपको लोगों पर भरोसा करने में दिक्कत होती है. मगर अभी समय नहीं आया. सही लड़का आएगा तो ये भी हो जाएगा.'
Video: Instagram @anandvermawords2
ज्योतिषी से अपने फ्यूचर के बारे में जानकर मालती काफी खुश नजर आईं. उनकी एक्साइटमेंट देखकर साफ जाहिर है कि वो शादी करने को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती चाहर की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. शो में आते ही उन्होंने घरवालों को टारगेट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने खूब लड़ाई-झगड़े किए.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती शो में अपनी जगह बना चुकी हैं. हालांकि, बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले उनका गेम उतना स्ट्रॉन्ग नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि वो गेम में कितना आगे तक टिक पाती हैं.
Photo: Instagram @maltichahar