16 OCT 2025
Photo: X @ColorsTV
बिग बॉस में मालती चाहर ने हंगामा मचाया हुआ है. बीते एपिसोड में उनकी फिर से घरवालों संग अनबन हुई.
Photo: Instagram @maltichahar
राशन टास्क में मालती की लापरवाही के कारण काफी आइटम बिग बॉस ने छीने. इसमें चिकन भी शामिल था. चिकन न मिलने की वजह से सबका गुस्सा मालती पर फूटा.
Photo: Instagram @maltichahar
कैप्टन नेहल ने मालती को केयरलेस बताया. उन्होंने मालती संग लड़ाई की. अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और बसीर अली ने भी मालती को कॉलआउट किया.
Photo: X @ColorsTV
मालती अपनी गलती के लिए सबसे माफी भी मांगती हैं. लेकिन फिर भी मामला शांत नहीं हुआ. फिर एक्ट्रेस ने घरवालों को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का उदाहरण दिया.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती ने कहा- विराट-अनुष्का दोनों शाकाहारी हैं. फिर भी वो सर्वाइव कर रहे हैं. तो आप लोग भी सर्वाइव कर सकते हो. ये सुनकर कंटेस्टेंट्स चिढ़ जाते हैं.
Photo: Instagram @anushkasharma
सबने कहा कि विराट-अनुष्का अपनी चॉइस से वेजिटेरियन हैं. उनके पास बैलेंस डाइट है. उनका यहां जिक्र करने का कोई मतलब नहीं है.
Photo: Instagram @maltichahar
मृदुल ने मालती को ताना मारते हुए कहा- किसी से तुलना करने की जरूरत नहीं है. उनके घर पर खाने के 100 ऑप्शन और होंगे. तो ऐसी नई चीजें मत बताओ.
Photo: Screengrab
''मालती सोचकर आई है कि अंदर जाकर बोलूंगी विराट-अनुष्का चिकन नहीं खाते हैं तो तुम भी मत खाओ. ये कैसी बात है. ''
Photo: Social Media
मालती ने अपनी सफाई में कहा कि विराट-अनुष्का ने वेजिटेरियन होकर बॉडी बनाई है. उनका भाई भी चिकन नहीं खाता है. घरवाले फालतू का मुद्दा बना रहे हैं.
Photo: Instagram @maltichahar