कॉमेडियन के प्यार में हैं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन? तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम दोनों...

3 DEC 2025

Photo: Instagram @maltichahar

7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फिनाले से पहले शो में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. सभी कंटेस्टेंट्स से उनकी जर्नी को लेकर तीखे सवाल पूछे गए. 

प्यार में हैं मालती?

Photo: Instagram @maltichahar

दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी मीडिया के सवालों से घिरी दिखीं. मीडिया ने उनसे प्रणित संग उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया. 

Photo: Instagram @maltichahar

मालती से पूछा गया कि क्या प्रणित और उनके बीच कुछ चल रहा है? मालती ने इसपर जवाब दिया- ऐसी कोई लाइकिंग नहीं है.

Photo: Instagram @maltichahar

'बस दोस्त है अच्छा. मुझे प्रणित बहुत एंपैथेटिक लगता है. तो मुझे उसकी एंपैथी अच्छी लगती है. बाकी मुझे बहुत चीजें और लगती हैं प्रणित की, जैसे वो मेरा स्टैंड नहीं लेता है.' 

Photo: Instagram @maltichahar

मीडिया राउंड के बाद अमाल भी मालती से पूछते दिखे कि क्या वो कभी प्रणित के साथ डेट पर जाएंगी? मगर मालती ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो उन्हें समझे.

Photo: Instagram @maltichahar

बता दें कि प्रणित और मालती शो में ज्यादातर टाइम एक दूसरे संग बिताते हैं. उनकी बढ़ती नजदीकियों को देखकर कई लोगों को लगता है कि उनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा का है.

Photo: Instagram @maltichahar

हालांकि, मालती और प्रणित का कहना है कि वो एक दूसरे को अपना सिर्फ अच्छा दोस्त ही मानते हैं. 

Photo: Instagram @maltichahar