24 NOV 2025
Photo: Instagram @maltichahar
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. मगर शो में अब वो अपने कदम जमा चुकी हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
कुछ वक्त पहले तक मालती का नाम सिंगर अमाल मलिक संग जुड़ रहा था. मगर अब मालती का नाम स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे संग जोड़ा जा रहा है.
Photo: Instagram @maltichahar
दरअसल, शो में मालती और प्रणित की काफी अच्छी दोस्ती हो गई है. दोनों ज्यादातर टाइम एक दूसरे संग बिताते हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
अब शो से एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि फैमिली वीक में भाई दीपक चाहर के जाने के बाद मालती काफी इमोशनल हो जाती हैं. वो रोने लगती हैं.
Video: Instagram @relyonmyedits
मालती को इमोशनल होता देख प्रणित उनके पास जाकर उन्हें गले लगा लेते हैं और फिर उन्हें शांत कराते हैं. दोनों का ये क्लिप खूब वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती और प्रणित का खूबसूरत बॉन्ड देख फैंस को लगता है कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.
Video: Instagram @vip_cobra_x01
शो की बात करें तो फिनाले में अब सिर्फ 2 हफ्ते का वक्त बाकी है. सभी खिलाड़ी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब विनर कौन होगा ये देखने वाली बात होगी.
Photo: Instagram @maltichahar