6 Dec 2025
PHOTO: Instagram @maltichahar
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं. ट्रॉफी के नजदीक आकर वो इसे हाथों में लेने से चूक गईं.
PHOTO: Instagram @maltichahar
बिग बॉस हाउस में मालती को लेकर कई कंट्रोवर्सी भी हुई. फरहाना भट्ट संग उनकी नजदीकियां देखकर कुनिका सदानंद ने उन पर लेस्बियन होने का आरोप लगाया.
PHOTO: Instagram @maltichahar
मालती को लेस्बियन कहने पर उनके भाई दीपक चाहर और पिता ने कुनिका सदानंद को फटकार भी लगाई थी. घर से बाहर निकलने के बाद मालती ने लेस्बियन होने के टैग पर रिएक्ट किया है.
PHOTO: Instagram @maltichahar
Viral Bhayani संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे कुनिका की बात का बुरा नहीं लगा. क्योंकि लेस्बियन गाली नहीं है.
PHOTO: Instagram @maltichahar
मालती कहती हैं कि मुझे इस बात का बुरा लगा कि ये सब कहने से पहले मुझसे एक बार पूछ तो लो. क्योंकि मैं लेस्बियन नहीं हूं. मैं स्ट्रेट हूं.
PHOTO: Instagram @maltichahar
उन्होंने कहा कि मैं घर में थी लड़़कों से बात करती थी, तो दिक्कत होती थी. लड़कियों से बात करती थी कि तो दिक्कत होती थी. घर में ये लोग एक नैरेटिव बना रहे थे.
PHOTO: Instagram @maltichahar
बाहर लोग अपना नैरेटिव सेट कर रहे थे. मीम बन रहे थे, ट्रोलिंग हो रही थी. कोई मुझसे पूछ लेता, तो मैं सच बता देती.
PHOTO: Instagram @maltichahar