7 OCT 2025
Photo: Screengrab
इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन बस 1 दिन बाद टीवी पर दस्तक देगा. शो के प्रोमोज ने फैंस को एक्साइटेड किया हुआ है.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
कंटेस्टेंट्स के हुनर को देख जज मलाइका अरोड़ा, शान और नवजोत सिंह सिद्धू के होश उड़ रहे हैं. इसकी झलक कई वीडियोज में दिखी है.
Photo: Instagram @sonytvofficial
एक प्रोमो में उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट ने सबका दिल जीत लिया. उनके तलवार के साथ किए गए स्टंट ने सबको खूब हंसाया और चौंकाया भी.
Photo: Screengrab
कंटेस्टेंट ने मलाइका को स्टेज पर बुलाया. इसके बाद जो किया उसने सबके होश उड़ा दिए हैं. कंटेस्टेंट ने भयानक एक्ट किया.
Photo: Screengrab
मलाइका के सिर पर एक अनानास रखा गया. कंटेस्टेंट ने अपने चेहरे को ब्लैक मास्क से ढका. फिर वो तलवार से एक्ट्रेस के सिर पर रखे अनानास को काटने को आगे बढ़ता है.
Photo: Instagram @sonytvofficial
प्रोमो में ये नहीं दिखाया गया कि कंटेस्टेंट अपने टास्क में सक्सेसफुल रहा या नहीं. मलाइका ने अपने सिर पर रखे अनानास को कटवाया या नहीं...
Photo: Screengrab
लेकिन मलाइका काफी डरी हुई लगीं. वो कहती हैं- इन्होंने जो भी किया हो वो बेहद जानलेवा है. थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो चीजें ऑफ हो सकती हैं..
Photo: Screengrab