28 Aug 2025
Photo: x/@MalavikaM_
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म 'हृदयपूर्वम' आज यानी 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्ट्रेस मालविका मोहनन और सुपरस्टार मोहनलाल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
Photo: x/@MalavikaM_
लेकिन फिल्म के रिलीज होने के साथ ही एक्ट्रेस मालविका नेटिजंस के निशाने पर आ गई और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.
Photo: x/@MalavikaM_
दरअसल लोगों ने मालविका और मोहनलाल की उम्र के अंतर को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया. इस पर अब मालविका का रिएक्शन सामने आया है.
Photo: x/@MalavikaM_
बता दें कि मालविका मोहनन अभी 32 साल की हैं और मोहनलाल 65 साल के हो चुके हैं. ऐसे में दोनों कलाकारों के बीच अभी 33 साल का फासला है. इसे लेकर ही नेटिजंस को ट्रोल किया गया.
Photo: x/@MalavikaM_
एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'लोगों को फिल्म देखने के बाद इस पर अपना रिएक्शन देना चाहिए. सिर्फ ट्रेलर देखकर ही ऐसा कहना ठीक नहीं है.
Photo: x/@MalavikaM_
जिंजर मीडिया से बात करते हुए मालविका ने कहा, 'किसी फिल्म की कहानी या स्क्रिप्ट जाने बिना उस पर कमेंट करने से बचकाना है. पहले फिल्म देखिए. अगर उसमें ऐसा कुछ दिखता है तो कमेंट कीजिए.'
Photo: x/@MalavikaM_
एक्ट्रेस ने कहा, 'ये आम रोमांटिक फिल्मों की तरह नहीं है. इसकी कहानी काफी अलग है. दो अजनबी लोग अपनी जिंदगी के एक पड़ाव पर अचानक मिलते हैं और कहानी आगे बढ़ती है. यह कोई आम प्रेम कहानी नहीं है.
Photo: x/@MalavikaM_