हनी सिंह के गाने में किया 'अश्लील' डांस, ट्रोल हुईं मलाइका, यूजर्स बोले- ये क्या हरकत है?

7 Nov 2025

Photo: Screengrab

रैपर यो यो हनी सिंह अपने कमबैक के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा रहे हैं. हनी एक के बाद एक गाना रिलीज कर रहे हैं. साथ ही म्यूजिक वीडियो से भी आग लगा रहे हैं.

मलाइका हुईं ट्रोल

Photo: Instagram/@yoyohoneysinghfans

लेकिन हनी सिंह के गानों को जितना पसंद किया जा रहा है, उनके म्यूजिक वीडियो उतने ही विवादों में बने हुए हैं. कभी पाकिस्तानी एक्ट्रेस, तो कभी बोल्ड सीन या फिर डांस को लेकर ये सभी सुर्खियों में आ रहे हैं.

Photo: Screengrab

अब हनी का गाना 'चिलगम' रिलीज हुआहै, जिसमें मलाइका अरोड़ा को देखा जा सकता है. मलाइका इस गाने में मलाइका अजब-गजब डांस कर रही हैं.

Video: Instagram/@tseries.official

मलाइका का डांस देख कई यूजर्स की आंखें फटी रह गई हैं. कुछ तो उनका अंदाज फंकी लग रहा है, तो कुछ ने उन्हें अश्लील बता दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं.

Photo: Screengrab

हनी सिंह संग मलाइका अरोड़ा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. लेकिन उनके डांस मूव्स ने अच्छे-अच्छों के होश ठिकाने लगा दिए हैं.

Photo: Screengrab

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'ये क्या हरकतें कर रही हैं?' दूसरे ने लिखा, 'हनी सिंह तो ठीक हैं, लेकिन मलाइका निक्की मिनाज क्यों बन रहीं?' एक और ने लिखा, 'बेहूदा, अश्लील, बकवास.'

Photo: Screengrab

वैसे इंटरनेट का एक हिस्सा हनी सिंह के गाने 'चिलगम' को भी ट्रोल कर रहा है. यूजर्स का कहना है ये भोजपुरी इंडस्ट्री में चलने लायक गाना है. तो वहीं कुछ ने कहा कि हनी भोजपुरी स्टार्स को कॉपी कर रहे.

Video: Instagram/@tseries.official