'सास' बनेंगी मलाइका अरोड़ा, TV पर मिली 'बहू', मजेदार है वीड‍ियो, सिद्धू की छूटी हंसी

29 OCT 2025

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा एक डॉग लवर हैं. वो अपने डॉगी कैस्पर को अपने बेटे की तरह मानती हैं और उससे बहुत प्यार भी करती हैं.

क्या सास बनेंगी मलाइका?

Photo: Screengrab

मलाइका अक्सर अपने डॉगी संग क्यूट और एडोरेबल तस्वीरें शेयर करती हैं. खास बात ये है कि अब मलाइका के डॉगी कैस्पर के लिए टीवी शो में रिश्ता आया है. 

Video: Instagram @malaikaaroraofficial

सुनकर चौंक गए ना...मगर यही सच है. दरअसल, मलाइका अरोड़ों 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में जज की कुर्सी संभाले दिख रही हैं.

Photo: Screengrab

शो में एक कंटेस्टेंट अपने डॉगी को डोली में बैठाकर दुल्हन के कपड़े पहनाकर लाया. अपने डॉगी के साथ कंटेस्टेंट ने मजेदार एक्ट पेश किया, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. 

Photo: Screengrab

कंटेस्टेंट जो खुद पंडित बना था, उसने दुल्हन के लिबास में सजे डॉगी से पूछा- कन्या कहां से आई हो? फिर वो खुद ही डॉगी की आवाज निकालकर बोला- मंडप से भागकर आई हूं. 

Video: Instagram @sonytvofficial

डॉगी ने कहा- मैं कैस्पर से शादी करके मानूंगी. डॉगी ने कैमरे पर ही मलाइका के डॉगी कैस्पर को I Love You बोलकर प्रपोज भी किया. 

Photo: Screengrab

एक्ट में फिर दूसरे डॉगी की एंट्री होती है, जो फीमेल डॉगी का पिता बनकर आता है. वो पहले कैस्पर और लूना (फीमेल डॉगी) की शादी से इनकार कर देता है.

Video: Instagram @malaikaaroraofficial

 लेकिन जब उसे पता चलता है कि सास मलाइका अरोड़ा होने वाली हैं तो डॉगी शादी के लिए हां कर देता है. 

Photo: Screengrab

पिता के रोल में आया डॉगी ये भी कहता है कि वो मलाइका अरोड़ा का घर समधी बनकर रहना चाहता है, क्योंकि उसे मलाइका काफी पसंद हैं. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

शो में दिखाए गए इस एक्ट से न सिर्फ जजेस इंप्रेस हुए हैं, बल्कि लोगों को भी कंटेस्टेंट का ये क्यूट एक्ट काफी पंसद आ रहा है. वीडियो वायरल है, जिसपर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial