14 Oct 2025
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान संग दोस्त जैसा बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्होंने बताया कि अरहान उनसे बेहतर डांसर है.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
हाल ही में फिल्म 'थामा' से उनका आइटम नंबर 'पॉइजन बेबी' रिलीज हुआ है. गाने के लॉन्च पर मलाइका ने बताया कि बेटा अरहान उनके डांस पर कैसा रिएक्शन देता है.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
मलाइका ने कहा, 'जब वो डांस करता है कमाल लगता है. वो बेमिसाल है. भगवान की दया से उसे मेरे डांसिंग जींस मिले हैं. वो बहुत अच्छा डांस करता है.'
Photo: Instagram/@iamarhaankhan
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बेटे को आज भी उनका गाना 'मुन्नी बदनाम' पसंद है. यही अरहान का फेवरेट सॉन्ग है. उन्होंने कहा कि अरहान डांस के नए स्टेप सीखता है और मलाइका को अपने साथ नाचने को कहता है.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
यूं तो अरहान को मां मलाइका का डांस पसंद है. लेकिन वो उनकी आलोचना करने में भी पीछे नहीं रहता. एक्ट्रेस ने कहा, 'वो आएगा और कहेगा अरे मां, ऐसे मत कीजिए.'
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
'फिर वो पूरा दिन मेरा मजाक उड़ाता है. वो कहता है- आप ऐसे डांस नहीं कर सकती हैं.' मलाइका का गाना 'पॉइजन बेबी' वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial
इन दिनों मलाइका अरोड़ा को रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में देखा जा रहा है. उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू और सिंगर शान शो को जज कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial