18 April, 2023
Photos: Instagram

12 साल छोटे बॉयफ्रेंड पर मलाइका ने लुटाया प्यार, हुईं रोमांटिक, लिखा- जब भी तुम्हारे पास...

हॉलिडे पर अर्जुन-मलाइका

बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों यूरोपियन हॉलिडे पर हैं. काम से ब्रेक लेकर दोनों साथ में समय बिता रहे हैं. 

पहले वे जर्मनी में थे. अब कपल स्कॉटलैंड का ट्रिप एंजॉय कर रहा है. मलाइका ने बॉयफ्रेंड संग कोजी फोटोज शेयर की हैं.

तस्वीर में कपल बर्फीली वादियों के बीच चिल कर रहा है. दोनों कैमरा को देखते हुए पोज दे रहे हैं.

अर्जुन-मलाइका की खूबसूरत फोटो के बैकग्राउंड का सीनिक व्यू शानदार है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने अर्जुन के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.

वे लिखती हैं- जब भी मैं तुम्हारे पास होती हूं वॉर्म और कोजी फील करती हूं. मलाइका-अर्जुन की रोमांटिक फोटोज पर सेलेब्स और फैंस ने प्यार लुटाया है.

सुजैन ने लिखा- दोनों को बहुत प्यार. वीजे अनुषा दांडेकर, सबा पटौदी, फराह खान अली ने हार्ट इमोजी बनाकर कपल की केमिस्ट्री की सराहना की है.

अर्जुन फोटो में ग्रे टी-शर्ट, विंटर जैकेट, ब्लैक beanie कैप में दिखे, वहीं मलाइका पफ्ड विंटर जैकेट, ब्लू कैप में नो मेकअप लुक में दिखीं.

कपल सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप की तस्वीरें लगातार शेयर कर रहा है. दोनों ने 2019 में अपना रिलेशन इंस्टा पर ऑफिशियल किया था. 

मलाइका-अर्जुन की शादी को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं. फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं.