जादूगर ने खोले मलाइका के पूर्वजन्म के राज, साया देखकर भागी एक्ट्रेस, सिद्धू के उड़े होश

30 OCT 2025

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

इंडियाज गॉट टैलेंट में मलाइका अरोड़ा को कंटेस्टेंट्स का एक्ट देख कई बार चौंकते देखा गया है. शो में जादूगर हिमांशु शेखर ने अपने जादू से एक्ट्रेस के होश उड़ाए हैं.

मलाइका के खुले राज

Photo: Screengrab

वो शो में आकर मलाइका के पूर्वजन्म का राज खोलने का दावा करते हैं. हिमांशु एक्ट्रेस को सेट के बैकसाइड लेकर जाते हैं.

Photo: Instagram @indiasgottalentofficial

जादूगर हिमांशु के साथ बैकस्टेज जाते हुए मलाइका डरकर चीखती चिल्लाती हैं. फिर वो एक्ट्रेस को बहुत सारी लड़कियों की फोटोज दिखाते हैं.

Photo: Instagram @indiasgottalentofficial

मलाइका ने कहा वो इनमें से किसी को नहीं पहचानती हैं. हिमांशु एक्ट्रेस को उनके पूर्वजन्म से संबंधित बातों को याद दिलाने की कोशिश करते हैं.

Photo: Instagram @indiasgottalentofficial

हिमांशु ने कहा आप पिछले जन्म में किसी पार्टी में गई थीं. आपने अपनी बेस्ट फ्रेंड को बुलाया था. लेकिन उसे आपने धोखा दे दिया था.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

जादूगर ने सभी में से एक तस्वीर को सेलेक्ट करने को कहा था. हिमांशु ने कहा कि यही वो महिला है जिसे पूर्वजन्म में आपने धोखा दिया था.

Photo: Instagram @indiasgottalentofficial

बाद में तस्वीर में बनी महिला का साया मलाइका के सामने आ जाता है. साया देखकर एक्ट्रेस डरकर सेट की तरफ भागने लगती हैं.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

वो महिला मलाइका को पीछे से पकड़ लेती है. एक्ट्रेस को जैसे ही महिला सेट पर लाती है. वो महिला गायब हो जाती हैं और उसकी जगह जादूगर का चेहरा दिखता है.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

ये जादू देख सिद्धू और शान के होश उड़ जाते हैं, मलाइका भी घबरा जाती हैं. वो कहती हैं उन्हें पूर्वजन्म में बिल्कुल भरोसा नहीं है.

Photo: Instagram @navjotsinghsidhu kaaroraofficial