4 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीनाओं में से एक हैं. मलाइका अपनी राय रखने से भी कभी नहीं चूकती हैं. एक बार फिर उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर बात की.
PHOTO: Screengrab
We the People के मंच पर मलाइका ने कहा कि मजबूत होने के लिए आपको लगातार जज किया जाता है. हमें इन जजमेंट्स का सामना तो करना ही पड़ेगा.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
मेरे जीवन के कुछ पुरुषों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार है, क्योंकि उन्होंने मेरी जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वाकई कमाल के रहे.
PHOTO: Screengrab
मलाइका कहती हैं कि आज अगर कोई पुरुष आगे बढ़ने का फैसला करता है, तलाक ले लेता है. अपनी उम्र की आधी उम्र वाली लड़की से शादी कर लेता है, तो लोग कहते हैं, वाह, क्या मर्द है.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन जब कोई महिला ऐसा करती है, तो सवाल उठता है. वो ऐसा क्यों कर रही है? क्या उसके पास दिमाग नहीं है? स्टीरियोटाइप्स हमेशा बने रहते हैं.
PHOTO: Screengrab
मलाइका ने अपने 20s के शुरुआती दिनों को भी याद किया, जब वो VJ के तौर पर करियर की शुरुआत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि मुझे कभी लगा ही नहीं था कि मैं इतनी दूर तक पहुंचूंगी.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका ने कहा कि मैंने सोचा था कि कुछ गाने कर लूंगी, शादी कर लूंगी, बच्चे पैदा कर लूंगी और सेटल हो जाऊंगी.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
उन्होंने कहा कि सालों में मैंने महसूस किया कि मैं सिर्फ इतने से खुश नहीं हूं. मैं बहुत महत्वाकांक्षी हूं. हमेशा कुछ नया और बेहतर करने के लिए भूखी रहती हूं.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial