'अश्लील' डांस के लिए ट्रोल हुईं मलाइका, नहीं पड़ा फर्क, बोलीं- भद्दा नहीं, ग्लैमरस है

8 Nov 2025

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

यो यो हनी सिंह का गाना 'चिलगम' रिलीज हुआ है. इसमें मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के डांस की काफी आलोचना हो रही है. 

मलाइका ने किया रिएक्ट

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका ने जिस तरह से मूव्स दिखाए हैं, यूजर्स काफी नाराज हैं. ट्रोलिंग पर मलाइका ने रिएक्ट किया है. एक मीडिया पोर्टल से बातचीत के दौरान मलाइका ने कहा- गाना काफी ग्लैमरस है. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मलाइका बोलीं- मेरे लिए चिलगम में काम करना काफी शानदार एक्स्पीरियंस रहा. ये काफी बोल्ड, एटीट्यूड से भरा गाना है. काफी मजा भी आया.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

जब आप सेट पर होते हैं और अगर वहां यो यो हनी सिंह हुए तो उनकी वाइब ही कुछ अलग नजर आती है. माहौल काफी शानदार नजर आता है. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

गाना भी ग्लैमर, ग्रूव और मैडनेस से भरा है. ये गाना ऐसा है जो आपका मूड अच्छा कर दे. मैं स्क्रीन पर दिखी हूं. मेरा केयरफ्री साइड दिखा है. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

मुझे लगता है कि ऑडियन्स को भी ये एनर्जी महसूस हुई होगी. मलाइका और हनी सिंह का जो पोस्टर है वो भी फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial

बता दें कि मलाइका को लेकर लोगों का कहना है कि वो काफी अजीब दिख रही हैं. तृप्ति डिमरी के सॉन्ग 'महबूब' से मलाइका के इस गाने की तुलना हो रही है.

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial