17 साल छोटा-करोड़पति बिजनेसमैन है मलाइका संग वायरल हुआ मिस्ट्री मैन, कर रहीं डेट?

2 NOV 2025

Photo: Screengrab

मलाइका अरोड़ा हाल ही में मुंबई में हुए एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में झूमतीं नजर आई थीं. उनके साथ एक हैंडसम मुंडा भी था जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई. 

कौन है मिस्ट्री मैन?

Photo: Screengrab

मलाइका के साथ स्पॉट हुए इस मिस्ट्री मैन ने खूब सुर्खियां बटोरी, हर कोई इनके बारे में सर्च करने लगा कि ये कौन हैं? 

Photo: Screengrab

साथ ही कहा गया कि क्या मलाइका इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं, तो क्या ये सब सच है?

Photo: Screengrab

यूजर्स इतने क्यूरियस हुए कि उन्होंने इनकी पहचान खोज ही निकाली. तो बता दें, मलाइका संग नजर आए ये शख्स हर्ष मेहता हैं. 

Photo: Screengrab

हर्ष मुंबई के ही एक डायमंड मर्चेंट बताए जा रहे हैं और उनकी उम्र 33 साल के लगभग होगी- ऐसी खबरे हैं. 

Photo: Screengrab

करोड़पति बिजनेसमैन हर्ष मलाइका से 17 साल छोटे हैं. हालांकि ये दोनों डेट कर रहे हैं या नहीं, इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है. 

Photo: Screengrab

मलाइका अरबाज खान से तलाक के बाद अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं. अब यूजर्स का कहना है कि अच्छा है जो मलाइका मूवऑन कर गईं. 

Photo: Screengrab