मलाइका को फिर हुआ प्यार, 17 साल छोटे मिस्ट्री मैन संग आईं नजर, कौन है ये शख्स?

26 Nov 2025

Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. माना जा रहा है कि उन्हें दोबारा प्यार हो गया है. कारण है उनका नया वीडियो, जो वायरल हो गया है.

मलाइका को फिर हुआ प्यार?

Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा को हाल ही में ममुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां वो ब्लैक कोजी आउटफिट पहने नजर आईं. हालांकि जल्द ही सभी का ध्यान उनके पीछे चल रहे शख्स पर गया.

Photo: Instagram/@malaikaarorafanclub

वीडियो में मलाइका के पीछे ब्लैक मास्क से अपना मुंह ढांके चल रहे थे हर्ष मेहता. ये वही शख्स है, जिसे पिछले महीने विदेशी सिंगर एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में मलाइका के साथ देखा गया था.

Photo: Instagram/@malaikaarorafanclub

मलाइका और हर्ष को दोबारा साथ देख खबरों का बाजार गर्म हो गया है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस फिर अपना दिल दे बैठी हैं और दोनों के बीच कुछ चल रहा है.

Photo: Instagram/@malaikaarorafanclub

खबरों की मानें तो हर्ष मेहता 33 साल के हैं. वो पेशे से डायमंड मर्चेंट हैं. हर्ष, मलाइका से लगभग 17 साल छोटे हैं.  उन्हें भी मलाइका की तरह ऑल ब्लैक आउटफिट में देखा गया. 

Photo: Instagram/@malaikaarorafanclub

एयरपोर्ट पर मलाइका और हर्ष ने एक दूसरे के साथ पोज नहीं किया. दोनों साथ में दिखने से भी बचते नजर आए. हालांकि पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरा में कैद कर ही लिया. 

Photo: Instagram/@malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एकत्र अर्जुन कपूर संग उनका रिश्ता अक्सर सुर्खियों में रहता था. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं.

Photo: Screengrab