31 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
ओवरसाइज ब्लेजर-शॉर्ट्स, नो मेकअप लुक में दिखीं मलाइका, फैंस बोले- हाय
मलाइका अरोड़ा अपने फैशनेबल अंदाज से फैंस को खुश करने में पीछे नहीं रहतीं. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है.
मलाइका का नो मेकअप लुक हिट
मलाइका अरोड़ा को मुंबई में डिनर मीटिंग के लिए जाते देखा गया.
इस मौके पर मलाइका ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहने नजर आईं.
व्हाइट क्रॉप टॉप, ग्रीन शॉर्ट्स के साथ उन्होंने मैचिंग ग्रीन ओवरसाइज ब्लेजर पहना था. ब्राउन बूट्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
मलाइका अरोड़ा का ये क्लासी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मलाइका अरोड़ा को कई बार अलग-अलग और बेहद स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट्स पहने देखा जा चुका है.
अपने हर नए लुक के साथ मलाइका अरोड़ा फैंस के लिए फैशन ट्रेंड सेट करती हैं.
वैसे मलाइका के आउट्फिट के साथ-साथ उनके नो मेकअप लुक के भी चर्चे हो रहे हैं.
आपको मलाइका अरोड़ा का ये लुक कैसे लगा?
ये भी देखें
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
पीछे पड़े थे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, बोलकर फंसी एक्ट्रेस, दी सफाई- बुरा लगा था...
धुरंधर 2 में नहीं दिखेंगी गोरी मेम, शो 'भाभीजी...' में करेंगी कमबैक? बोलीं- मेरे पति...
करोड़पति यूट्यूबर संग घर बसाएगी एक्ट्रेस? सगाई पर तोड़ी चुप्पी, बोली- गलत...