7 OCT 2025
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial, @arbaazkhanofficial
अरबाज खान पिता बन गए हैं. 5 अक्टूबर को अरबाज की पत्नी शूरा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया.
Photo: Yogen Shah
बेटे के बाद बेटी का पिता बनकर अरबाज की खुशी का ठिकाना नहीं है. पूरे खान परिवार में नन्ही राजकुमारी के आने से जश्न का माहौल है.
Photo: Yogen Shah
अरबाज के पिता बनने के बाद हर किसी को उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के रिएक्शन का इंतजार था. ऐसे में जब मलाइका ने सच्चे प्यार को लेकर पोस्ट शेयर की, तो वो देखते ही देखते वायरल हो गई.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
दरअसल, मलाइका 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. उन्होंने अरबाज के पिता बनने के बाद शो का एक प्रोमो वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू सच्चे प्यार को लेकर बात करते दिखे, जिसपर मलाइका ने खास रिएक्शन दिया.
Photo: Instagram @sonytvofficial
क्लिप में नवजोत सिंह सिद्धू कहते दिखे- मैं तुम्हें गारंटी देता हूं, सच्चे प्यार में सौदेबाजी नहीं होती.
Video: Instagram @sonytvofficial
नवजोत सिंह सिद्धू की इस बात पर मलाइका कहती हैं- पाजी, मुझे लिखना है, सच्चे प्यार में क्या नहीं होता? मलाइका का इंटरेस्ट देख सिद्धू अपनी बात को फिर से दोहराते दिखे.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका की इस प्यार वाली पोस्ट को फैंस उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान संग जोड़ रहे हैं.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका और अरबाज के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने 1998 में शादी की थी. मगर सालों बाद 2017 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial